breaking news

TMC – ममता बनर्जी का अपमान करोगे तो आपकी मां-बहनों की….टीएमसी नेता के बिगड़े बोल

बंगाल

TMC – आरजीकर की घटना का जहां पूरे देश में विरोध हो रहा है तो वहीं अलग अलग तरह से धमकीयों का भी सिलसिला जारी है।

TMC

हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक व्यक्ति को धमकी देते सुना जा रहा है। व्यक्ति का परिचय अशोकनगर-कल्याणगढ़ नगर पालिका के तृणमूल पार्षद के पति के रूप बताई जा रही है। हालांकि वीडियो और व्यक्ति के परिचय के सत्यता की पुष्टि सनलाइट नही करता है।

सुकान्त मजूमदार ने वीडियो शेयर किया है जिसमे देखा जा रहा है कि बैनर पर लिखा है माँ बहनों का सम्मान हमारा….मंच पर 3 महिलाएं भी बैठी दिख रहीं हैं और भाषण में महिलाओं को धमकी दी जा रही है।

वीडियो में कहा जा रहा है जो ममता बनर्जी को बदनाम कर रहे हैं, आपके घर के दिवार पर आपकी माँ और बहन की विकृत तस्वीरें लगाई जाएंगी।

तृणमूल नेता का नाम आतिश सरकार बताया जा रहा है।सुकांत मजूमदार ने पलटवार किया। उन्होंने लिखा – जिस तरह से राज्य की महिलाओं के बारे में उनके बयान बेहद घटिया नजर आते हैं, वह न सिर्फ राज्य के लिए बल्कि समाज के लिए भी खतरनाक है। बंगाल की मातृ शक्ति इसका सही उत्तर देगी। इस राज्य से तृणमूल का जाना तय है।

Share from here