TMCP – आज तृणमूल छात्र परिषद का स्थापना दिवस है। इस अवसर पर धर्मतला के मेयो रोड पर एक बड़ी रैली का आयोजन किया गया है।
TMCP
इस रैली में तणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी मुख्य वक्ता होंगी। इसके अलावा तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी रैली को संबोधित करेंगे।
आरजीकर की घटना, कल के नवान्न अभियान और आज के बंगाल बंद को लेकर बैठक में ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी क्या कहते हैं इस पर सबकी नजर रहेगी।
उल्लेखनीय है कि आरजी कर की घटना के बाद पहली बार ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी एक मंच पर दिखेंगे।
इससे पहले जब आरजीकर की घटना में न्याय की मांग के साथ सीएम सड़कों पर उतरीं थी तब अभिषेक बनर्जी उनके साथ नही दिखे थे।