breaking news

TMCP ने किया प्रांतिक चक्रवर्ती और राजन्या हलदर को निलंबित

बंगाल

TMCP – तृणमूल छात्र परिषद ने प्रांतिक चक्रवर्ती को राज्य तृणमूल छात्र परिषद के उपाध्यक्ष पद से और राजन्या हलदर को जादवपुर-डायमंड हार्बर जिला तृणमूल छात्र परिषद के उपाध्यक्ष पद से निलंबित कर दिया है।

TMCP

अध्यक्ष त्रिनानकुर भट्टाचार्य द्वारा जारी एक बयान में ये जानकारी देते हुए कहा गया कि निलंबन का फैसला तत्काल प्रभाव से लागू है।

बयान में कहा गया कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण दोनों को निलंबित किया गया है। जब तक पार्टी की अनुशासन समिति उन पर अंतिम फैसला नहीं ले लेती तब तक निलंबन बरकरार रहेगा।

इससे पहले तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा, ”आरजीकर मामले पर एक लघु फिल्म की खबर आई है। इससे तृणमूल का कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने आगे लिखा हम तिलोत्तमा घटना में न्याय चाहते हैं। हम इस संवेदनशील मुद्दे को प्रचार के लिए इस्तेमाल करने के किसी भी प्रयास का विरोध करते हैं।

साथ ही उन्होंने लिखा, ”तृणमूल छात्र परिषद नेतृत्व को जांच करने और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है।”

उल्लेखनीय है कि आरजीकर मामले में एक शॉर्ट फिल्म रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में तृणमूल छात्र परिषद की राजन्या हलदर ने अभिनय किया। वहीं निर्देशक की भूमिका में तृणमूल छात्र परिषद के नेता प्रांतिक चक्रवर्ती हैं।

Share from here