केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों के विरोध में ट्रेड यूनियनों और बैंक यूनियनों सहित विभिन्न संगठनों द्वारा आहूत दो दिवसीय हड़ताल का का आज दुसरा दिन है।
बंद के दूसरे दिन बाघा जतिन मोड़ के पास हड़ताल समर्थक लोग धरने पर बैठ गए। इस दौरान वामपंथी समर्थकों का पुलिस से विवाद हो गया।
उल्लेखनीय है कि कल भी जगह जगह प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया था। कहीं रेल अवरोध हुआ तो कही जुलूस निकाल कर पथ अवरोध हुआ था।
