Train Derail – मध्य प्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन पर फिर एक ट्रेन हादसा हुआ है जहां एक पैसेंजर ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए।
Train Derail
मैसूर से रानी कमलापति, इटारसी होते हुए सहरसा जा रही स्पेशल ट्रेन पटरी से उतर गई। सहरसा स्पेशल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे।
ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 2 पर जाना था। ट्रेन धीरे धीरे आगे बढ़ रही थी। तभी तेज आवाज के साथ ट्रेन रुक गई। बाद में मालूम चला कि ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।
अधिकारी ने बताया, ‘‘ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंचने ही वाली थी कि उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए।’’ बड़ा हादसा टल गया क्योंकि जब दो डिब्बे पटरी से उतरे, तब ट्रेन की रफ्तार बहुत थी।