Train Derail – शालीमार में प्रवेश करने से पहले नालपुर के पास ट्रेन दुर्घटना हुई है। सिकंदराबाद शालीमार सुपरफास्ट ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।
Train Derail
दुर्घटना के कारण रेलवे की दक्षिण-पूर्वी शाखा पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे हादसा हुआ।
ट्रेन सिकंदराबाद से शालीमार की ओर आ रही थी। नालपुर के पास ट्रेन की स्पीड कम होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन सुबह तेज आवाज के साथ हिली। यदि ट्रेन की गति अधिक होती तो बड़ा रूप ले सकती थी।