कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के अति व्यस्त सियालदह फ्लाईओवर को लेकर कोलकाता मेट्रो डेवलपमेंट अथॉरिटी (केऐमडीए) ने समीक्षा रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है। बुधवार को उक्त रिपोर्ट राज्य सचिवालय में सौंपी गई है।
रिपोर्ट में सियालदह फ्लाईओवर की भार वहन क्षमता कम करने की आवश्यकता बताते हुए फ्लाईओवर पर से ट्राम लाइन को हटाने की अनुशंसा की गई है। इसके अलावा फ्लाईओवर पर पहले से मौजूद मोटी पिच की परत को हटाकर अत्याधुनिक पिच लगाने की सिफारिश की गई है जिसकी मोटाई एक इंच से अधिक नहीं होनी चाहिए़।
सचिवालय सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि रिपोर्ट की समीक्षा के बाद इस पर आगे का कदम उठाया जाएगा। इधर राज्य लोक निर्माण विभाग के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पश्चिम बंगाल में मौजूद विभिन्न फ्लाईओवर की स्वास्थ्य परीक्षा के लिए नया नियम लागू किया गया है। साल में चार बार फ्लाईओवरों के स्वास्थ्य की परीक्षा करने के लिए कहा गया है। परीक्षा की रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद उसमें की गई अनुशंसा पर कदम उठाना होगा। राज्य लोक निर्माण विभाग के अधीन 2000 फ्लाईओवर हैं जिनकी स्वास्थ्य परीक्षा समय-समय पर किए जाने की अनुशंसा रिपोर्ट में की गई है।