breaking news

महिला को गोली मारने की धमकी, आरोप तृणमूल नेता पर

बंगाल

जमीन दखल के आरोप का मामला वापस नहीं लेने पर घर आकर अकेली महिला को घर से ले जाकर गोली मारने की धमकी देने का आरोप तृणमूल नेता पर लगा है।

घटना दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर की है। आरोपी तृणमूल नेता पर्थ मंडल सोनारपुर शहर जयहिंद वाहिनी का अध्यक्ष है। शिकायतकर्ता घर में अकेली रहती है। इस वजह से वह पूरी घटना से डरी हुआ है।

Share from here