Trump Tariff – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ को हटाने की मांग अमिरिका के संसद में उठी।
Trump Tariff
तीन डेमोक्रेटिक सांसदों ने इस फैसले को खुली चुनौती दी है और कहा कि इस फैसले से अमिरिका को ही नुकसान हो रहा है।
यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की सदस्य डेबोरा रॉस, मार्क वीजी और राजा कृष्णमूर्ति (इलिनॉय) ने एक प्रस्ताव पेश कर उस घोषणा रद्द करने की मांग की है,
जिसके आधार पर ट्रंप प्रशासन ने भारतीय आयात पर टैरिफ 50 प्रतिशत तक बढ़ा दिया था। संयुक्त बयान में कहा गया कि, ‘ये टैरिफ अवैध हैं, अमेरिकी हितों के खिलाफ हैं।
