तुर्की (Turkey Flood) में भूकंप के बाद अब बाढ़ कहर बरसा रही है। 2 प्रांतों में मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ से 14 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। आंतरिक मामलों के मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा कि तीन स्थानों पर लापता पांच लोगों की तलाश में बचाव दल जुटे हुए हैं। सोयलू ने कहा कि दक्षिणपूर्व प्रांत सानलिउरफा में बाढ़ से 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि पड़ोसी आदियामन प्रांत में 2 लोग मारे गए हैं।
