8 डॉलर वाले Blue Tick सब्सक्रिप्शन के रिलॉन्च पर रोक, Elon Musk का ये है प्लान

तकनीक

एलन मस्क के ट्विटर के टेकओवर के बाद ही एलन मस्क ने एलान किया था कि ट्विटर के वेरिफाइड अकाउंट को हर महीने 8 डॉलर चुकाने होंगे। इस एलान के बाद से ही ट्विटर ने ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) देना शुरू कर दिया था, लेकिन नकली ब्लू टिक अकाउंट की बढ़ती संख्या को देखते हुए मस्क ने इस सुविधा पर रोक लगा दी थी। अब मस्क ने ट्विटर के ब्लू टिक वेरिफिकेशन प्लान को लेकर बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि वह कब इस प्लान को रिलॉन्च कर सकते हैं।

एलन मस्क ने कहा है कि फिलहाल अगले कुछ दिनों के लिए ट्विटर का ब्लू टिक प्लान को रिलॉन्च करने पर रोक लगा रहे हैं। जब तक किसी व्यक्ति की सही तरीके से जांच नहीं हो जाती है उसे ट्विटर का ब्लू टिक नहीं दिया जाएगा। व्यक्ति और किसी संस्था को अलग-अलग कलर का वेरिफिकेशन टिक दिया जाएगा। इससे किसी व्यक्ति और संस्था के ट्वीट के बीच फर्क पता किया जा सकता है।

Share from here