सोमवार की रात गश्त के दौरान पुलिस की एक वैन को तेज रफ्तार लॉरी ने टक्कर मार दी। घटना हावड़ा के उलुबेरिया में हुई। जिसमे चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।
हादसा सोमवार रात 1:15 बजे हावड़ा के उलुबेरिया में नेशनल हाईवे नंबर 6 पर हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गश्ती वैन खड़ी थी उसी समय एक तेज रफ्तार लॉरी ने वैन के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी।
चार घायल पुलिसकर्मियों को उलुबेरिया अस्पताल ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हालांकि घटना के बाद लॉरी का चालक फरार हो गया।
