Ultadanga Fire – रविवार सुबह उल्टाडांगा में भीषण आग लग गई है। घटना रेलवे लाइन के किनारे झुग्गी बस्ती में घटी। मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां पहुंच चुकी है।
Ultadanga Fire
आग लगने की सूचना पर अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों के अनुसार आग से 6 घर जलकर खाक हो गये हैं।
दमकल के आने से पहले स्थानीयों ने ही आग बुझाने ल प्रयास किया और काफी हद तक इसमी सफल हुए। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नही चला है।
इसकी भी जांच की जा रही है कि आग किस वजह से लगी। संभवत: आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। बस्ती इलाका होने के कारण दमकल को आग बुझाने में काफी मेहनत करनी पड़ी।