Uluberia Accident – उलबेड़िया में सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि छात्रों को लेकर जा रही पुलकार तालाब में गिर गई।
Uluberia Accident
हादसे में 3 छात्रों की मौत हो गई है। शुरुआती अनुमान है कि पुलकार का नियंत्रण खो गया और वह तालाब में गिर गई।
स्थानीयों के मुताबिक, हादसा सोमवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ। पुलकार एक स्थानीय स्कूल से पांच स्टूडेंट्स को लेकर लौट रही थी।
बहिरा गांव के पास ड्राइवर का कंट्रोल खो गया। कार छात्रों को लेकर सीधे तालाब में जा गिरी। हादसा देख लोकल लोग दौड़े। पुलिस को खबर दी गई।
स्थानीयों ने सबसे पहले बचाव का काम शुरू किया। बाद में, गोताखोरों को भेजा गया। कुछ देर बाद, पांच छात्रों को बचाकर हॉस्पिटल भेजा गया।
डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। मरने वाले छात्रों की उम्र 6 से 9 साल के बीच है। बाकी दो घायल स्टूडेंट्स का इलाज चल रहा है।
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस फोर्स मौके पर है। हावड़ा रूरल पुलिस सुपरिटेंडेंट सुबिमल पाल ने कहा कि गाड़ी के ड्राइवर को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है।
