ब्याज नहीं चुका पाने पर रेलवे लाइन से बांध पैर काटने की धमकी दी जाने का मामला सामने आया है। मामला कटवा का है जहाँ एक स्कुल शिक्षक को ब्याज न देने पर उसके पैर काटने की धमकी दी गई। सूदखोरों के दबाव में स्कूल टीचर ने की आत्महत्या की भी कोशिश की। कटवा थाने की पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
