Unacademy karan sangwan

Unacademy ने Karan Sangwan सर को निकाला, पढ़े लिखे लोगों को वोट देने की कही थी बात, कंपनी ने बताया कारण

देश

Unacademy द्वारा अपने एक टीचर Karan Sangwan को निकालने का मामला अब बड़ा होता जा रहा है। कारण सांगवान नाम सर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें वह सिर्फ पढ़े-लिखे उम्मीदवारों को वोट करने की अपील कर रहे हैं।

करण सांगवान का वीडियो वायरल होने के बाद Unacademy ने की कार्रवाई

इस बयान के वायरल होने के बाद अनएकेडेमी ने टीचर को जॉब से निकाल दिया था। पूरे विवाद पर कंपनी के को-फाउंडर रोमन सैनी ने कहा कि अनएकेडमी में काम करने वाले सभी शिक्षकों के लिए कोड ऑफ कंडक्ट तय किया गया है, जिसमें सभी से निष्पक्ष रहने की अपील की जाती है।

Roman Saini ने बताई वजह

क्लासरूम ऐसी जगह नहीं है, जहां आप अपने निजी ओपेनियन को सामने रखें और छात्रों की सोच को प्रभावित करें। यही कारण है कि हमें करण सांगवान से खुद को अलग करना पड़ा है।

Share