breaking news

Unauthorised Sector V Building – पूजा के बाद तोड़ा जाएगा बिधाननगर का अवैध मकान – Calcutta High Court

कोलकाता

Unauthorised Sector V Building – बिधाननगर में अवैध मकान को गिराने के फैसले पर जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय अडिग हैं। हालांकि, जज का कहना है कि मकान को पूजा के बाद तोड़ा जाएगा।

Unauthorised Sector V Building

साथ ही जज ने इस मामले में ईडी को भी एक पक्ष बनाने का आदेश दिया। जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने कहा कि कोर्ट नहीं चाहता कि दुर्गा पूजा से पहले किसी के सिर से छत हटे।

हालांकि जज ने यह भी कहा कि पूजा के बाद केंद्रीय बलों की मदद से घर को तोड़ दिया जाए। साल्ट लेक के सेक्टर पांच, 181 शांति नगर इलाके में एक इमारत का अवैध रूप से निर्माण किया गया था।

‘अनधिकृत निर्माण’ के आरोप की सूचना बिधाननगर निगम को दी गई थी।

Share from here