राजस्थान। बीकानेर से सांसद और केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल इन दिनों अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में है। इस वीडियो में मंत्री मेघवाल बीकानेर में बने भाभीजी नाम के पापड़ का प्रचार करते दिख रहे हैं और यहां तक दावा कर रहे हैं कि यह पापड़ कोरोना वायरस के संकमण से बचाव में कारगर साबित होगा। इसके साथ ही यह पापड़ एंटी बॉडी का काम भी करेगा।
दरअसल वीडियो में मंत्री पापड का प्रचार करते हुए यह दावा कर रहे हैं कि इसमें ऐसी सामग्री है जो कोरोना से लड़ने में मददगार साबित होगी। वीडियो में मंत्री आत्मनिर्भर भारत अभियान की चर्चा करते हुए भी दिखाई दे रहे है और इस प्रयास के लिए पापड़ निर्माता को बधाई भी दे रहे है।
इस बारे में मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा कि पापड़ निर्माता ने उन्हें बताया कि इसमें वही सारे मसाले और चीजें इस्तेमाल की गई हैं जो कोरोना से बचाव के लिए इस्तेमाल किए जा रहे काढ़े के लिए आयुष मंत्रालय ने बताई है। ऐसे में यह पापड़ यदि काढे की तरह काम करेगा तो गलत क्या है। उधर यह वीडियो चर्चा में आते ही अब मेघवाल को लेकर कई तरह के मीम और संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है और मंत्री को ट्रोल भी किया जा रहा है।