breaking news

US Market के बाद भारतीय बाजार भी धड़ाम, जानें क्या है कारण

बिजनेस

US Market के शेयर बाजारों में तेज गिरावट आने के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार भी बिखर गया और भारी गिरावट देखने को मिली है।

US Market Indian stock market

दरअसल, अमेरिका में बीती रात फेड रेट कट के फैसले के बाद अमेरिकी बाजारों में और तेज गिरावट आई है। कल रात अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ने 0.25 फीसदी रेट कट का ऐलान किया है, जो लगातार तीसरी बार कटौती है।

इसका ग्लोबल मार्केट समेत भारतीय शेयर बाजार में इसका असर दिखाई दिया। गुरुवार को सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों में ही भारी गिरावट दर्ज की गई है।

जहां सेंसेक्स में 900 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई है वहीं निफ़्टी भी 321 अंक टूट गया। अमेरिकी फेड ने अगले साल 2025 में सिर्फ दो रेट कट के संकेत दिए तो मार्केट क्रैश कर गया

इस वजह से सेंसेक्स टूटकर 79000 के करीब आ गया और निफ्टी भी 23900 के नीचे आ गया है और दोनों BSE NSE में गिरावट जारी है।

Share from here