breaking news

Uttarakhand के अल्मोड़ा में बड़ा हादसा, यात्रियों से खचाखच भरी बस खाई में गिरी; 28 की मौत

उत्तराखंड

Uttarakhand के अल्मोड़ा में यात्री बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 28 की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हैं।

Uttarakhand

हादसा अल्मोड़ा में कूपी के पास हुआ। बस में 42 यात्री सवार थे। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। हादसे की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश भी दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने मृतकों के स्वजन को चार-चार लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

Share from here