Uttarkashi cloudburst – उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आज दोपहर बादल फटने से बाढ़ आ गई और तबाही मच गई।
Uttarkashi cloudburst
गंगोत्री के पहाड़ों से बहने वाली खीर गंगा नदी में बाढ़ आ गई। तेज रफ्तार पानी के साथ आए मलबे ने 34 सेकेंड में धराली गांव को जमींदोज कर दिया।
आपदा में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग लापता हैं। NDRF, SDRF के साथ सेना की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची है। अभी तक 20 लोगों का रेस्क्यू किया गया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, 20‑25 होटल और होमस्टे पूरी तरह बह गए जबकि कई अन्य मकानों को भारी क्षति हुई है।
चश्मदीदों ने बताया कि 10‑12 लोग मलबों में दबे हो सकते हैं, वहीं 50‑60 लोग लापता बताए जा रहे हैं।प्रशासन ने फिलहाल चार लोगों की मौत की पुष्टि की है।