breaking news

Uttarpara में 8 साल के बच्चे की हत्या

बंगाल

Uttarpara के कनाईपुर में 8 साल के बच्चे के सिर पर वार कर और चाकू से हमला कर निर्मम हत्या करने का आरोप लगा है।

Uttarpara

चौथी कक्षा के छात्र स्नेहांशु शर्मा का खून से लथपथ शव घर से बरामद किया गया। परिजनों के मुताबिक एक सप्ताह पहले स्नेहांशु का पांचवीं कक्षा के एक छात्र से झगड़ा हुआ था।

परिजनों का अनुमान है कि हत्या के पीछे यही कारण हो सकता है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कक्षा चार का छात्र स्नेहांशु शर्मा शुक्रवार की शाम अपने घर पर पढ़ाई कर रहा था।

उनके पिता पंकज शर्मा कोलकाता में एक निजी कंपनी में काम करते हैं। मां गुड्डी शर्मा भी स्थानीय सौंदर्य प्रसाधन की दुकान में भी काम करती है।

बच्चा शायद शाम को घर पर अकेला था। पड़ोसियों ने बताया कि उस वक्त घर में टीवी चल रहा था। पुलिस जब घटनास्थल पहुँची तो रक्ताक्त अवस्था मे शव मिला। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Share from here