breaking news

Uttarpara State General Hospital से नशे की हालत में 9 गिरफ्तार

बंगाल

Uttarpara State General Hospital – आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर से रेप और हत्या के बाद विभिन्न सरकारी अस्पतालों की ओर से सुरक्षा की मांग की तेज हो गई है।

Uttarpara State General Hospital

इस बीच पुलिस ने हुगली के उत्तरपाड़ा स्टेट जनरल हॉस्पिटल परिसर से नशे की हालत में नौ बाहरी लोगों को गिरफ्तार किया।

यह गिरफ्तारी अस्पताल अधीक्षक की शिकायत पर हुई है। अब उस अस्पताल में 24 घंटे पुलिस पिकेटिंग की व्यवस्था कर दी गयी है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, उत्तरपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल की दीवारे कई दिनों से टूटी हुई हैं। इसकी मरम्मत नहीं करायी गयी है।

स्थानीय लोगों की शिकायत है कि टूटी दीवार से बाहरी लोग अस्पताल परिसर में प्रवेश करते हैं। नशा करते हैं और शोर मचाते हैं।

अस्पताल अधिकारियों द्वारा इसकी सूचना जिला स्वास्थ्य विभाग को दी गई है। इसके बाद कार्रवाई हुई और सोमवार को गिरफ्तारी की गई।

Share from here