उत्तराखंड में आई भारी बारिश के चलते चमोली क्षेत्र में नंदाकिनी नदी में बाढ़ आ गई है, जिससे इसके जल स्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। वहीं, लैंडस्लाइड होने के कारण 5 लोगों की मौत हो गई है।
चारधाम यात्रा पर लगी रोक
बता दें कि मौसम विभाग के तीन दिन के हाई अलर्ट के बाद जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए अस्थाई तौर पर केदारनाथ यात्रा पर रोक लगा दी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं से कुछ दिनों के लिए चारधाम यात्रा टालने की अपील की है। सोनप्रयाग में रोके जा रहे तीर्थयात्री को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है।
