breaking news

Uttrakhand Uttarkashi Tunnel – फंसे मजदूरों तक पहुँचा खाना, सामने आया सुरंग के अंदर का पहला वीडियो

उत्तराखंड

Uttrakhand Uttarkashi Tunnel हादसे के इतने दिनों के बाद टनल के अंदर फंसे मजदूरों का पहली बार वीडियो सामने आया है।

राज्य और केंद्र सरकार की एजेंसियों के प्रयासों की मदद से टनल के अंदर संकट में फंसे 41 मजदूरों के पास कैमरा पहुंच गया है।

ये कैमरा 6 इंच के पाइप के साथ भेजा गया है। इसी पाइप की मदद से खिचड़ी भी भेजी गई है। खिचड़ी को बोतल में बंद करके भेजा गया है।

कैमरे की मदद से अंदर की वास्तविक स्थिति का पता चल पा रहा है।

Share from here