देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और ओमिक्रॉन वैरिएंट के केसों के बीच एक राहत भरी खबर है। आज यानी सोमवार से 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।
इसके लिए कोविन प्लेटफॉर्म पर अबतक 8 लाख से ज्यादा बच्चों ने रजिस्ट्रेशन किया है। बच्चों को ध्यान में रखते हुए इन सेंटर्स को काफी कलरफुल बनाया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 15-18 साल तक बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए अलग-अलग टीकाकरण केंद्र, अलग से लाइन और टीकाकरण दल उपलब्ध कराने की सलाह दी है।
