vaisakh maas – बैसाख मास 14 अप्रैल से शुरू हुआ है जो कि 12 मई तक रहेगा। इस मास में 5 रविवार और 5 सोमवार आएंगे। इस मास में 13 अप्रैल से 6 मई तक चतुर्ग्रही योग बन रहे हैं।
Vaisakh maas
ज्योतिषाचार्य राकेश व्यास के अनुसार इस मास में ज्योतिषीय गणनाएं पाकिस्तान, ईरान, लेबनान, यमन सहित कई पश्चिमी एशियाई देशों में अनाज की कमी, सूखे की स्थिति की संभावनाएं जता रहीं हैं।
इस दौरान हिंसक घटनाएं, उपद्रव, आकस्मिक विस्फोट, विद्रोह जैसी घटनांए हो सकती हैं। भारत के कुछ राज्यों में अस्थिरता एवं गतिरोध की स्थिति बन सकती है।
ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार इस दौरान भय की स्थिति, पड़ोसी देशों के साथ तनाव, कहीं सत्ता पक्ष को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कई राज्यों में गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा तो कहीं तेज बारिश की संभावना है।