Vande Bharat Rajasthan – राजनीतिक संकट के बीच भी विकास कार्य में आए…पीएम मोदी ने ली अशोक गहलोत की चुटकी

राजस्थान

पीएम मोदी ने आज राजस्थान को पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Rajasthan) की सौगात दी। इस दौरान पीएम ने कहा कि मां भारती की वंदना करने वाले राजस्थान की धरती को आज पहली वंदे भारत ट्रेन मिल रही है। यह ट्रेन राजस्थान की टूरिज्म इंडस्ट्री को मदद करेगी।

उन्होने कहा कि पुष्कर हो या अजमेर श्रद्धालुओं को पहुंचने में आसानी होगी। पीएम ने कहा कि बीते 2 महीने में छठी वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने का सौभाग्य मिला है। पीएम ने कहा कि वंदे भारत एक सेमी हाई स्पीड मेड इन इंडिया ट्रेन है। पहली ट्रेन जो कॉम्पेक्ट और एफिशिएंट है।

रेलवे में भ्रष्टाचार पर बोला हमला

पीएम ने कहा कि देश का दुर्भाग्य रहा जो रेलवे जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था को भी राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया। रेलवे के आधुनिकीकरण पर राजनीतिक स्वार्थ हावी रहा। राजनीतिक स्वार्थ से तय होता था कि कौन मंत्री बनेगा, कौन सी ट्रेन चलेगी। रेलवे की भर्ती में भ्रष्टाचार होता था। गरीब की जमीन छीन रेलवे में नौकरी का झांसा दिया गया।

2014 के बाद रेलवे ने चैन की सांस ली – PM Modi

2014 के बाद देश के लोगों ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। सरकार पर से राजनीतिक दबाव हटा तो रेलवे ने चैन की सांस ली।

राजस्थान देश के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन में एक

पीएम ने कहा कि राजस्थान के लोगों ने हमें आशीर्वाद दिया है। राजस्थान देश के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन में एक है। आने वाले सैलानियों का समय बचे, सुविधा मिले इसमें बहुत बड़े भूमिका कनेक्टिविटी की है। जिसपर हमारी सरकार ने बहुत काम किया है।

राजनीतिक संकट के बीच भी विकास कार्य में आए…पीएम मोदी ने ली अशोक गहलोत की चुटकी

पीएम मोदी ने राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक पर चुटकी लेते हुए कहा कि मैं गहलोत जी का आभार व्यक्त करता हूं। इन दिनों राजनीतिक आपाधापी में वे अनेक संकटों से गुजर रहे हैं, उसके बावजूद भी विकास का कार्य के लिए वे समय निकाल कर आए। जो काम आजादी के तुरंत बाद होना चाहिए था पर नहीं हो पाया, आपकामुझ पर इतना भरोसा है कि आज वे काम भी आपने मेरे सामने रखें हैं।

Share from here