नए साल पर नहीं कर पाएंगे काशी विश्वनाथ का स्पर्श-दर्शन

उत्तर प्रदेश

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में नए साल की खास तैयारी की जा रही है। मंदिर परिसर में उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला किया है। बताया गया कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद से यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। आम श्रद्धालुओं के स्पर्श दर्शन के साथ वीआईपी के भी स्पर्श दर्शन पर रोक रहेगी। नव वर्ष पर भारी भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया। नए साल पर मंदिर में लाखों से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है, जिसे लेकर यह फैसला लिया गया है।

Share