breaking news

VC Protest at Raj Bhavan – राजभवन के सामने पूर्व कुलपतियों का विरोध प्रदर्शन 

कोलकाता

कुलपतियों का एक समूह राजभवन के सामने (VC Protest at Raj Bhavan) धरने पर बैठ गया है। कुलपतियों ने कुलपति के मुद्दे के स्थायी समाधान और विश्वविद्यालय के भविष्य को सुरक्षित करने की मांग को लेकर राजभवन के नार्थ गेट के सामने धरना दिया। उल्लेखनीय है कि सीएम ममता बनर्जी ने धरने की चेतावनी दी थी।

VC Protest at Raj Bhavan – राजभवन के सामने पूर्व कुलपतियों का विरोध कार्यक्रम

राजभवन के सामने धरने में पूर्व कुलपति, शिक्षाविद् भी हैं। उनका आरोप है कि राज्यपाल शिक्षा व्यवस्था में अस्थिरता पैदा कर रहे हैं। इस दौरान ओमप्रकाश मिश्रा, सुबोध सरकार, शिवाजीप्रतिम बोस, उदयन बनर्जी, गौतम पाल, अभिक मजूमदार उपस्थित थे।

ओमप्रकाश मिश्र ने कहा, हमने पहले ही घोषणा की थी कि हम राज्य के 31 विश्वविद्यालयों के आचार्य को एक खुला पत्र देंगे। बंगाल के निपुण शिक्षाविद् आज यहां हैं। हम किसी माइक, किसी धारणा का उपयोग नहीं कर रहे हैं। हम यहां अपना विरोध, विरोध, पत्र प्रस्तुत करने आए हैं।

शिक्षाविदों ने कहा कि आचार्य किसी भी बात को महत्व नहीं देते इसलिए मजबूर होकर सड़क पर उतरना पड़ा। अन्यथा सड़क पर उतरने की जरूरत ही नहीं पड़ती।

Share from here