breaking news

Vinesh Phogat ने कुश्ती को कहा अलविदा, लिखा – कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई

देश खेल

Vinesh Phogat – भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दी।

Vinesh Phogat

विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।

विनेश फोगाट ने अपने इस भावुक पोस्ट में आगे लिखा – अलविदा कुश्ती 2001-2024. सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी।

विनेश के इस पोस्ट पर बजरंग पुनिया ने लिखा – विनेश आप हारी नहीं हराया गया हैं, हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेंगी, आप भारत की बेटी के साथ साथ भारत का अभिमान भी हो।

Share from here