breaking news

Vinesh Phogat पहुँची फाइनल में, Paris olympics में देश को गोल्ड की उम्मीद

देश खेल

Vinesh Phogat – Paris olympics 2024 में भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने (50 किग्रा श्रेणी) सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की युसनेलिस गुज़मैन को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।

Vinesh Phogat

विनेश के फाइनल में पहुँचते ही भारत की गोल्ड की उम्मीद जाग गई है। वह फाइनल मुकाबले को जीत जाती है तो भारत के खाते में एक गोल्ड मेडल पक्का आ जाएगा।

विनेश ने सेमीफाइनल में युसनेलिस गुजमैन को 5-0 से हराया। फाइनल में वह यूएस की सारा हिल्डेब्रांट से भिड़ेगी। विनेश अब 7 अगस्त को फाइनल मुकाबला खेलेंगी।

विनेश फोगाट ने 2016 रियो ओलंपिक्स के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन घुटने की चोट के कारण कम्पटीशन में आगे नहीं बढ़ सकी थीं।

उस समय विनेश को भी मैट पर बैठकर उसी तरह रोते हुए देखा गया था जैसे पेरिस ओलंपिक्स 2024 में निशा दहिया के साथ हुआ है।

Share from here