breaking news

Vinesh Phogat की जीत पर राहुल गांधी का पोस्ट, देश की बहादुर बेटी को खुन के आंसू रुलाने वाला सत्ता का पूरा तंत्र धराशाई पड़ा है

देश खेल

Vinesh Phogat ने पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने सेमीफाइनल मैच में क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराया है। इसके साथ ही Vinesh Phogat ने मेडल पक्का कर लिया है।

Vinesh Phogat

उनकी इस जीत पर तमाम नेताओं ने बधाई दी है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया।

पोस्ट में उन्होंने लिखा, एक ही दिन में दुनिया की तीन धुरंधर पहलवानों को हराने के बाद आज विनेश के साथ-साथ पूरा देश भावुक है।

उन्होंने आगे लिखा – जिन्होंने भी विनेश और उसके साथियों के संघर्ष को झुठलाया, उनकी नीयत और काबिलियत तक पर प्रश्न चिन्ह खड़े किए, उन सभी को जवाब मिल चुका है।

राहुल ने इस पोस्ट में आगे कहा, आज भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का वो पूरा तंत्र धराशायी पड़ा था, जिसने उसे खून के आंसू रुलाए थे।

चैम्पियंस की यही पहचान है। वो अपना जवाब मैदान से देते हैं। बहुत शुभकामनाएं विनेश। पेरिस में आपकी सफलता की गूंज, दिल्ली तक साफ सुनाई दे रही है।

Share from here