Gautam Gambhir Rajat Sharma

Virat Kohli Gautam Gambhir – मैच के बाद आपस में भिड़ गए 2 दिग्गज, लगा भारी जुर्माना

IPL 2023

IPL 2023 में आरसीबी और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेले गए मैच में आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हराया और उसके बाद दोनों ही टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी (Virat Kohli Gautam Gambhir) आपस में भिड़ गए। ये लड़ाई विराट कोहली और लखनऊ के मेंटॉर गौतम गंभीर के बीच हुई।

Virat Kohli Gautam Gambhir लगा भारी जुर्माना

विराट कोहली और गौतम गंभीर पर आईपीएल कोड ऑफ कन्डक्ट के लेवल 2 के आर्टिकल 2.21 के उल्लंघन का चार्ज लगा। इन दोनों के अलावा लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन उल हक पर भी मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगा है। उन पर आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 के आर्टिकल 2.21 के उल्लंघन का चार्ज लगा है।

मैच के बाद विराट कोहली ने कैमरे पर गौतम गंभीर के खिलाफ इशारों ही इशारों में फिर हमला बोलै है। आरसीबी ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें ये विराट कह रहें है कि जो तुम दोगे, वही पाओगे। वरना दो ही मत। साफ है विराट कोहली का इशारा गौतम गंभीर की ओर था, जिन्होंने इसी सीजन में आरसीबी के खिलाफ मैच जीतने के बाद आक्रामक जश्न मनाया था और इसी के बाद जब आरसीबी ने लखनऊ को हराया तो विराट कोहली ने भी आक्रामक तेवर दिखाए।विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी लिखा – हम जो कुछ भी सुनते हैं वो एक राय है, जो कुछ भी हम देखते हैं वो एक दृष्टिकोण है, वो सच नहीं है।

Share from here