वार्ड 22 – मीनादेवी पुरोहित की पदयात्रा में शुभेंदु अधिकारी ने किया प्रचार

कोलकाता निगम चुनाव

सनलाइट, कोलकाता। वार्ड 22 से पांच बार की पार्षदा और भाजपा प्रत्याशी मीनादेवी पुरोहित के समर्थन में एक विशाल पदयात्रा निकाली गई। पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने पदयात्रा में शामिल हो कर मीनादेवी को अपना समर्थन दे कर पुनः जिताने की अपील की। काली कृष्ण टैगोर स्ट्रीट से शुरू हुई यह पदयात्रा राजा कटरा, नलिनी सेठ रोड़, कलाकार स्ट्रीट, बड़तल्ला स्ट्रीट, शोभराम बैसाख स्ट्रीट, दिगम्बर जैन टेम्पल रोड़, पोस्ता, स्ट्रेण्ड रोड़ आदि क्षेत्रों से निकलते हुए प्रत्याशी कार्यालय के निकट समाप्त हुई।

इस दौरान राजा कटरा में मकान से फूल बरसा कर मीनादेवी का स्वागत किया गया। जनसमर्थन पाने के लिए प्रचार के बीच मीनादेवी पुरोहित एवं सुभेन्दू अधिकारी ने राजा कटरा स्थित पंचमुखी हनुमान जी मन्दिर में दर्शन भी किये। पदयात्रा में उमेश राय, सुरेंद्र जैन, प्रभात जैन, विद्यासागर मंत्री, नारायण चटर्जी, सूरज कुमार सिंह, मुकुंद दुबे सहित बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल थे।

 

बड़तल्ला स्ट्रीट और कलाकार स्ट्रीट के संगम स्थल पर वार्ड 23 से भाजपा प्रत्याशी विजय ओझा ने भी अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ इस पदयात्रा में शामिल होकर प्रचार किया।

Share from here