यूनेस्को को धन्यवाद रैली में वार्ड 42 की सभी पूजा कमेटी हुई शामिल

कोलकाता

कोलकाता, पश्चिम बंगाल में मनाई जाने वाली ‘दुर्गा पूजा’ को वैश्विक पटल पर एक नई पहचान मिली है। UNESCO द्वारा बंगाल की दुर्गा पूजा को सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल किया गया है।

इसपर यूनेस्को को धन्यवाद देने के लिए आज एक रैली निकाली गई। जिसमें दुर्गापूजा कमिटियों ने भाग लिया। वार्ड 42 में दुर्गा पूजा का आयोजन करने वाली तुल्लापट्टी सार्वजनिक दुर्गोत्सव कमेटी, श्री दुर्गा नवयुवक संघ, नव युवा ज्योति संघ, श्री बड़ाबाजार सार्वजनकि दुर्गोत्सव कमेटी(जौहरी पट्टी), श्री बड़ाबाजार सार्वजनिक दुर्गोत्सव कमेटी (तम्बाकू पट्टी) आदि कमिटियां भी जोड़ासांको ठाकुरबाड़ी से रेड रोड तक आयोजित इस विशाल रैली में पार्षद महेश शर्मा के नेतृत्व में शामिल हुई।

 

मनोज लोहारिवाल, त्रिलोक अग्रवाल, प्रवीण सिंघानिया, पवन शर्मा, अनूप सिंह, पीताम्बर कामत, निशांत सरावगी, मनोज चांदगोठिया, नितेश सरावगी, अशोक ढाणेवाल, बबलु चौधरी सहित सभी पुजा कामिटी के सैकडो सदस्य रैली मे शामिल हुए।

Share from here