कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मानसून के प्रवेश के बाद बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि और तीन दिनों तक इसी तरह से बारिश होती रहेगी।
मंगलवार को मौसम थोड़ा बहुत सामान्य हो सकता है। विभाग के मुताबिक शनिवार सुबह तक सबसे अधिक बारिश दार्जिलिंग में हुई है। यहां 33.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
हालांकि राजधानी कोलकाता में अभी बहुत अधिक बारिश नहीं हुई है। यहां महज 0.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है। बांकुड़ा में 31.8 मिलीमीटर और कूचबिहार में 13.2 मिलीमीटर बारिश हुई है। यानी फिलहाल उत्तर बंगाल में अधिक बारिश हो रही है।
