उत्तर बंगाल में भारी बारिश का अनुमान, दक्षिण बंगाल में भी हो सकती है बारिश

बंगाल

बंगाल में बारिश जारी है। राज्य में गुरुवार को भी बारिश होगी। ऐसे में अलीपुर मौसम विभाग का कहना है कि  कोलकाता का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस है, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। इसके अलावा न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

 

मौसम विभाग ने आगे कहा कि इस समय बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में चक्रवात बना हुआ है। इसके अलावा, उत्तर बंगाल में एक मौसमी धुरी है। 

 

इन दोनों के कारण उत्तर बंगाल के सभी हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। इस बीच दक्षिण बंगाल में भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि आज और कल बीरभूम और मुर्शिदाबाद समेत कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

Share from here