पश्चिम बंगाल: कोरोना के 11 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या हुई 49

कोलकाता

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है। राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने शनिवार अपराह्न राज्य सचिवालय नवान्न में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना महामारी की वजह से किसी की भी मौत नहीं हुई है।

सिन्हा के अनुसार 24 घंटे में जो 11 नए मामले कोरोना संक्रमण के आए हैं, उनमें से कलिंगपोंग में एक ही परिवार के 6 लोग हैं। बाकी अलग-अलग जिले के हैं। बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में 24 लोग इलाजरत हैं।

इस महामारी से मुकाबले के लिए राज्य सरकार की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए सिन्हा ने बताया कि राज्य सरकार ने पूरे राज्य में संक्रमण की जांच के लिए 7 केंद्र बनाए हैं। इसमें से 5 सरकारी हैं और दो गैर सरकारी।

उन्होंने बताया कि 50,000 मास्क, 8000 लीटर सेनिटाइजर और 13000 पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट राज्य के विभिन्न जिलों के अस्पतालों में भेजा जा रहा है। राज्य के कुल 59 अस्पतालों में कोरोना की चिकित्सा हो रही है। इसमें से चार कोलकाता में हैं और 55 प्रदेश के अन्य हिस्सों में हैं।

Share from here