पश्चिम बंगाल – बर्द्धमान रेलवे स्टेशन का एक हिस्सा ढ़हा

बंगाल

पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान रेलवे स्टेशन का एक हिस्सा शनिवार देर शाम क्षतिग्रस्त होकर गिर गया। स्टेशन के प्रवेश द्वार के पास हुए इस हादसे के समय वहां रूफ रिपेयरिंग का काम चल रहा था। हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के बाद रेलवे के तमाम अधिकारी और स्थानीय प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए। हादसे के कारणों की जांच के लिए तीन सदस्‍यीय समिति का गठन किया गया है।

पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक संमीत शर्मा ने बताया कि देर शाम करीब साढ़े आठ बजे बर्द्धमान रेलवे स्‍टेशन की इमारत का एक हिस्‍सा ढह गया। इस घटना में घायल दो लोगों को अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया, जबकि मामूली तौर पर चोटिल चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्‍पताल से छुट्टी मिल गई है।

Share from here