पश्चिम बंगाल विधानसभा में रामपुराहाट मामले पर चर्चा को लेकर टीमसी-भाजपा विधायक सदन के पटल पर भिड़ गए। बीजेपी विधायक और नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी बीरभूम की घटना पर चर्चा की मांग कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि भाजपा विधायक सदन से वाकआउट कर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तभी टीएमसी भाजपा विधायक आपस मे भीड़ गए। मनोज टीग्गा के कपड़े फाड़ दिए गए और हाथापाई में टीएमसी विधायक असित मजूमदार की नाक में चोट लगी है। उन्होंने अस्पताल ले जाया गया है।
सुभेन्दु अधिकारी ने आरोप लगाया कि कोलकाता पुलिस के लोगों को सिविल ड्रेस में अंदर ला के बीजेपी विधायकों को मारा गया है। उन्होंने कहा कि महिला विधायकों को भी मारा गया है।