पश्चिम बंगाल – 21 मई से खुलेंगी बड़ी दुकाने

बंगाल

केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स के बाद आज राज्य सरकार ने भी नबान्न से गाइडलाइन्स जारी कर दी है। नब्बान से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जानकारी देते हुए कहा राज्य में लॉकडाउन 31 मई तक है। उन्होंने कहा कि कंटेन्मेंट ज़ोन को  बूथ और वार्ड के तहत तिन भागों में बांटा गया है, कंटेन्मेंट एफेक्टेड जोन, बफर जोन और क्लीन जोन। कंटेन्मेंट एफेक्टेड जोन मे कोई रियायत नहीं होगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि कंटेन्मेंट एफेक्टेड जोन को छोड़कर 21 मई से राज्य में सभी बड़ी दुकानें खुलेंगी। दुकानों में मास्क और ग्लव्स पहनने जरुरी होंगे।

27 मई से हॉकरो को भी खोलने की इजाजत दी है। इससे पहले कोलकाता पुलिस, फिरहाद हकीम, एडीजी लॉ एंड आर्डर, डीजी, होम सेक्रेटरी की मीटिंग होगी। जिसमे अल्टरनेटिव डेज में हॉकरों को दुकाने खोलने की व्यवस्था पर बात होगी। पुलिस हाकर्स को पास देगी।

केंद्र सरकार द्वारा जारी रात्रि कर्फ्यू को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य रात्रि कर्फ्यू की घोषणा नहीं कर रहा है, पर अगर अकारण कोई भीड़ करता है तो पुलिस कार्रवाई करेगी।

सैलून खोलने की अनुमति देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हर बार बाल काटने के बाद औजारों को सनेटाइज़ करने पर ध्यान दिया जाए जिससे संक्रमण न फैले।

 

Share from here