West Bengal – हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे एक व्यक्ति पर बेडशीट चुराने का आरोप लगा है।
West Bengal
तृणमूल ने बताया कि वायरल वीडियो में हुगली भाजपा के नेता है। उस वीडियो को पोस्ट करके सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोलते हुए लिखा – ‘यही भाजपा की राजनीति है।’
तृणमूल कांग्रेस ने लिखा – एक तरफ मोदी और सुवेंदु के साथ फोटो खिंचवाना, दूसरी तरफ चोरी करना। यही भाजपा की राजनीति है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए तृणमूल ने लिखा कि तथाकथित “संस्कार” का नकाब एक ट्रेन कोच के अंदर उतर गया है।
लोगों की सेवा करने के बजाय, हुगली भाजपा लीगल सेल के नेता मृण्मय मजूमदार कथित तौर पर ट्रेन के कम्बल चुराते हुए पकड़े गए, और उन पर एक गरीब कोच अटेंडेंट को परेशान करने का भी आरोप है।
तृणमूल ने लिखा – VVIP सेल्फी से लेकर बेशर्म चोरी तक, यही BJP का असली चरित्र है। जो लोग देश को “चोरी-मुक्त भारत” पर लेक्चर देते हैं, वे खुद चोरी, झूठ और घमंड में डूबे हुए हैं।
