पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को रोम में आयोजित होने वाले विश्व शांति सम्मेलन में शामिल होने का न्योता मिला है। इस सम्मेलन में पोप फ्रांसिस भी उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम 6 और सात अक्तूबर को रोम में होगा। उन्हें यह आमंत्रण The Community of Sant’Egidio द्वारा भेजा गया है।