breaking news

West Bengal – आज कूचबिहार जाएगा भाजपा का 4 सदस्यीय केंद्रीय दल

बंगाल

West Bengal – चुनाव बाद हिंसा की स्थिति का जायजा लेने के लिए भाजपा का 4 सदस्यीय केंद्रीय दल कल कोलकाता पहुँचा। यहाँ सेंट्रल एवेन्यू स्थित माहेश्वरी सदन में उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात की।

West Bengal

आज प्रतिनिधि मंडल कूचबिहार जाएगा। मतदान के बाद वहां भी हिंसा देखने को मिली है। स्थिति को देखने के बाद दल रात में कोलकाता लौटेगा।

केंद्रीय दल की कल डायमंड हार्बर, जयनगर और बशीरहाट लोकसभा क्षेत्रों में ‘प्रभावित’ भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात होगी। पूरी रिपोर्ट केंद्रीय दल जेपी नड्डा को सौंपेगी।

उल्लेखनीय है कि विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पिछले शनिवार को कूच बिहार गए थे। इसके बाद रविवार को वह ‘प्रभावितों’ के साथ राजभवन गए थे।

Share