पश्चिम बंगाल – राज्यपाल धनखड़ कल जाएंगे नन्दीग्राम

बंगाल
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में लगातार हिंसा के मद्देनजर राज्यपाल जगदीप धनखड़ कूचबिहार और असम का दौरा करने के बाद शनिवार को नंदीग्राम जाएंगे और नंदीग्राम में हिंसा से प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे।
हालांकि इसके पहले ममता बनर्जी ने राज्यपाल के कूचबिहार दौरे का विरोध किया था, लेकिन राज्यपाल ने आपत्ति के बावजूद हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया था।
राज्यपाल ने गुरुवार को कूचबिहार जिले का और शुक्रवार को बंगाल से पलायन कर असम के राहत शिविरों में रह रहे हिंसा प्रभावित लोगों से रनपगली और श्रीरामपुर शिविरों का दौरा कर मुलाकात की है। इन शिविरों में बड़ी संख्या में रह रहे बंगाल के लोगों से मिलकर राज्यपाल ने उनका दुख-दर्द साझा किया था।
इसके बाद अब राज्यपाल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वह शनिवार को बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से नंदीग्राम जाएंगे और वहां हिंसा पीड़ितों मुलाकात करेंगे और कल ही वह वापस लौट जाएंगे। 
Share from here