sunlight news

पश्चिम बंगाल में 92 हजार‌ लोग इनफ्लुएंजा से पीड़ित, हो सकते है कोरोना के शुरूआती संकेत

बंगाल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण विकराल रूप लेते जा रहा है वहीं दूसरी तरफ इन्फ्लूएंजा ने भी लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। ममता बनर्जी ने यह दावा किया है कि राज्य सरकार के आंगनबाड़ी और आशा कर्मचारी 5.57 करोड़ से ज्यादा घरों में जाकर बीमार लोगों के बारे में सर्वे कर चुके हैं। 92 हजार लोग इनफ्लुएंजा से पीड़ित पाए गए हैं।

सात अप्रैल से तीन मई के बीच 5.57 करोड़ से अधिक घरों का दौरा किया गया और एसएआरआई से पीड़ित 872 लोग सामने आए। इसके अलावा आईएलआई से पीड़ित लोगों के 91,515 मामले सामने आए। उन्हें जरूरी सलाह दी गई है।’ यह अभियान विशेष तौर पर 60 हजार प्रशिक्षित आशा कार्यकर्ता और हेल्थ वर्कर कर रहे हैं।

ममता बनर्जी ने कहा कि इससे हमें चेतावनी के शुरुआती संकेत मिले हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में समय से पहले उठाया गया यह एक अहम कदम है।

उन्होंने यह भी बताया कि इस अवधि में 375 लोगों को राज्य के अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती करवाया गया, उनमें से 62 कोरोना से संक्रमित पाए गए और उनका उपचार चल रहा है।

Share from here