कोलकाता। आगामी सोमवार से कोलकाता समेत राज्य भर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को मौसम विभाग की ओर से दी गई विज्ञप्ति के मुताबिक आगामी 48 घंटे में समुद्र तल पर निम्न दबाव बनेगा जिससे लगातार बारिश होगी। वैसे तो बारिश की शुरुआत रविवार से हो जाएगी लेकिन सोमवार से लेकर बुधवार तक भारी बारिश होगी।
विभाग की ओर से बताया गया है कि कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बर्दवान तथा नदिया जिले में भारी बारिश होगी। इसके अलावा उत्तर बंगाल में भी बारिश होती रहेगी। हालांकि वहां बहुत अधिक बारिश की आशंका जाहिर नहीं की गई है। विशेषकर समुद्र तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका है। इसके लिए आगामी चार दिनों तक समुद्र में मछुआरों के जाने पर पाबंदी लगा दी गई हैं। समुद्र में मौजूद मछुआरों की सुरक्षा के लिए कोस्ट गार्ड और अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।
