कोलकाता। केंद्रीय सरकार के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने सोमवार अपराह्न तीन बजे से शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी थी। उसके बाद मंगलवार को भी शाम के समय दुकान खुली है और दोनों दिन कुल मिलाकर 10 घंटे के दौरान 100 करोड़ रुपये की शराब बेची गई है।
राज्य आबकारी विभाग के सूत्रों ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। केवल मंगलवार को 65 करोड़ रुपये की शराब बेची गई थी।
शराब विक्रेताओं का कहना है कि सोमवार अपराह्न तीन बजे से बिक्री की अनुमति दी गई। अगर दोपहर से ही दुकान खोलने की अनुमति मिली होती तो 125 करोड़ रुपये से अधिक की शराब बेच दी जाती।
जानकारी के मुताबिक राज्य भर में करीब 2500 शराब की दुकानें हैं, जिनमें से केवल 1700 से 1800 खुल रही हैं। इसकी वजह यह है कि हावड़ा और कोलकाता के कई संक्रामक जोन में अब भी दुकानें नहीं खुली हैं।
कोरोना की वजह से अतिरिक्त आय को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने शराब की बिक्री पर 30 फीसदी अतिरिक्त विक्रय कर लगाया है। नौ अप्रैल को ही इससे संबंधित निर्देशिका जारी की गई थी।
