जेपी नड्डा दूसरी बार बीजेपी के अखिल भारतीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बंगाल के दौरे पर है। जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि राज्य में मनरेगा, आवास योजना और शौचालय योजना में भ्रष्टाचार हो रहा है। बीजेपी भ्रष्टाचारियों को छोड़ेगी नहीं, जेल में डालेगी। जेपी नड्डा ने नदिया जिले के बथुहाहारी में भाजपा की सभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
नड्डा ने कहा कि मोदी जी के शासन में देश के लोगों को 3.7 करोड़ पक्के आवास बनाकर दिये गये हैं। यहां आवास योजना का पैसा भी खा लिया गया है, शौचालय का पैसा भी खा लिया है, मनरेगा में भी यहां भ्रष्टाचार हुआ है। यह बंगाल की हालत दीदी ने क्या बना रखी है। गाय खा गये, बालू खा गये, कोयला खा गये, कैसी हालत लाकर खड़ी कर दी है। पैसा भेजे मोदी जी और यहां घोटाला कर दो। चोरी भी करनी और सीनाजोरी भी करोगे। उन्होंने कहा कि इस स्थिति से तभी निपटा जा सकता है, जब बंगाल में भाजपा को लाएंगे।
जेपी नड्डा ने कहा कि किसी ने भी मुंह पर मास्क नहीं लगाया है। आप लोग बहुत नजदीक बैठे हैं। अमेरिका और चीन भी कोरोना से लड़ रहा है। यह बदलता भारत है। प्लस पोलिया के इलाज में 30 साल लग गये, लेकिन कोरोना में 9 महीने के अंदर भारत में वेक्सीन बनकर तैयार हो गयी है और आज भारत 100 देशों को वैक्सीन दे रहा है। भारत लेने वाला नहीं, देने वाला भारत बन गया है।
